नमस्कार दोस्तों।।

आशा है की आप सभी लोग स्वस्थ होंगे।


दोस्तों आप सभी ने stock market के बारे मे तो कभी ना कभी सुना ही होगा। हम जब भी stock market या शेयर बज़ार का नाम सुनते है। तो उसके साथ हम Technical Analyis का नाम भी सुनते है।


Technical Analysis क्या होता है? । What is Technical Analysis in Stock Market in Hindi

तो आज हम उसी technical analysis (TA) के बारे मे बात करेंगे की। आखिर ये Technical Analysis होता क्या है। इसका Stock Market मे क्या इस्तेमाल है।


Technical Analysis ज्यादातर Short Term के analysis के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसका इस्तेमाल कुछ minutes से ले कर कुछ हफ़्तों तक किया जाता है।


दोस्तों , Technical Analysis को समझने के लिए एक उदाहरण की सहायता लेते है।


मान लीजिए की आप ने अभी अभी अपनी 12th कक्षा की परीक्षा दी है। अब आप अपनी आगे की पढ़ाई के लिए एक college की तलाश करे है। 


आप बहुत ही confuse है कि आप कोनसे College या University मे addmision ले। आपको कुछ भी समझ नही आ रहा है।


फिर आप एक रास्ता निकालते है। आप देखते है की आपके दोस्त कोनसे college की बात ज्यादा करे है। लोग किस college की बात सबसे ज्यादा करे है। तो इसे आपको एक कॉलेज का पता चलता है, जिसकी बात सबसे ज्यादा हो रही है। मतलब की एक भीड़ और group of people उसके उसकी तरफ सबसे ज्यादा आकर्षित हो रहा है। 


तो आप भी उसी कॉलेज के बारे मे और research करना शुरू कर देंगे।


दोस्तों Technical Analysis भी stock market मे इसी तरह से काम करता है।


जिस शेयर मे सबसे ज्यादा volumes आ रही है और जिसमे up या down side की momentum बन रही है। हम उन्ही shares की तरफ ज्यादा आकर्षित होते है।


👉 Dividend क्या होता है? जानने के लिए यहाँ click करे।


दोस्तों Technical Analysis करते समय हमें बहुत सारी बातों का ध्यान रखना पड़ता है। 


जैसे की :-

  • शेयर मे किस तरह का Chart Pattern बन रहा है। इसके लिए ज्यादातर लोग Candle Sticks Charts का use करते है।
  • Volumes कितनी आ रही है।
  • Demand और Supply zone कहाँ है।
  • Support Resistance कहाँ है।
  • Price Action
  • Stock Momentum


दोस्तों Technical Analysis करतें समय हमें ऊपर दी गयी बातो का खास ध्यान रखना पड़ता है।


👉 Khatabook Daily Quiz Answers


दोस्तों शेयर बाज़ार एक झोखिम भरा काम है। तो शेयर बाज़ार मे पैसे लगाने से पहले किसी expert की सलाह जरूर ले।


अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छा लगा हो। तो इसे अपने दोस्तों साथ जरूर शेयर करे। और हमारे ब्लॉग को subscribe करना ना भूले।


धन्यवाद।।