Physical Share Certificates को Demat कैसे करवाएं? - Step by Step Guide । How to Physical form shares in demat account?
नमस्कार दोस्तों।।
आशा है कि आप सभी स्वस्थ होंगे।
दोस्तों, यदि आपको शेयर बाज़ार मे निवेश करते है या फिर आपको शेयर बाज़ार के बारे मे थोड़ी भी जानकारी है तो आपको पता होगा कि शेयर बाज़ार मे निवेश करने लिए आपको demat account खुलवाना जरूरी है।
क्योंकि अब शेयर बाज़ार का सारा काम ऑनलाइन हो गया है। तो शेयर बाज़ार मे कोई भी कार्य करने लिए आपका डिमैट एकाउंट होना आवश्यक होता है।
परन्तु हमेशा से शेयर बाज़ार मे काम करना इतना आसान कार्य नही था। दोस्तों, पहले के समय मे जब हम किसी कंपनी के शेयर खरीदते थे। तो हमे physical share certificate issue किया जाता था। जो कि शेयर खरीदने वाले के नाम पर issue किया जाता था।
लेकिन दोस्तों, जब से हर कार्य ऑनलाइन होता जा रहा है। तो शेयर खरीदना बेचना भी ऑनलाइन हो गया है। जैसा कि हम ने आपको बताया की, कब शेयर बाज़ार मे कार्य करने के लिए आपको डिमैट एकाउंट की आवश्कयता होती है।
परंतु, आज भी भारत मे बहुत से व्यक्तियों के पास पुराने शेयर सर्टिफिकेट पड़े है। जिसको अब डिमैट करवाना जरूरी हो गया है।
तो आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने Physical Share Certificate को कैसे Demat करवा सकते है।
Physical Share Certificate क्या होते है?
दोस्तों, हमेशा से शेयर बाज़ार मे कार्य करना इतना आसान नही था। आज से कुछ साल पहले तक शेयर का लेन देन physical किया जाता था। जिसमें बहुत से समय खराब होता था। और जब भी कोई व्यक्ति शेयर खरदिता था तो उस व्यक्ति को share certificate issue किया जाता था। जो कि उस व्यक्ति के घर के पत्ते पर भेज दिया जाता था। वो शेयर प्रमाण पत्र ही एक मात्र प्रूफ होता था कि वो व्यक्ति इस कंपनी का हिस्सेदार है।परंतु जब से पूरा कार्य ऑनलाइन हुआ है। तब से फिजिकल शेयर प्रमाण पत्र का लेन देन खत्म हो गया है। और अब सरकार ने भी पुराने शेयर प्रमाण पत्र को डिमैट करवाने के लिए जोर देना शुरू कर दिया है।
Physical Share Certificate को Demat Account मे कैसे Transfer करें?
दोस्तों आज हम आपको आपके physical share certificate को demat करवाने की पूरी process बताएंगे।Demat Account खुलवाए।
दोस्तों, जैसा कि हम ने पहले ही बताया कि आज के समय मे शेयर बाज़ार मे सारा काम ऑनलाइन किआ जाता है। तो अगर हमें अपने पुराने फिजिकल शेयर को डिमैट करवाना है। तो उसके लिए आपका डिमैट एकाउंट होना जरूरी है।आप किसी भी ब्रोकर से डिमैट एकाउंट खुलवा सकते है। जैसे कि Religare Broking , Zerodha , Motilal Oswal इतियादी।
यह भी पढ़े : Initial Public Offer (IPO) क्या होता है? What is IPO in Hindi.
Physical Share Certificates अपने ब्रोकर दे दीजिए।
दोस्तों, जब आपका डिमैट एकाउंट खुल जाए। तो आप अपने शेयर सर्टिफिकेट अपने ब्रोकर को दे सकते है। उन्हें डिमैट करवाने के लिए। जब आप शेयर सर्टिफिकेट अपने ब्रोकर देगे तो वो आपको एक रिसीप्ट देगा जिसमे आपके शेयर की सारी जानकारी होगी।दोस्तों, एक बार शेयर सर्टिफिकेट ब्रोकर को देने के बाद वो आपके शेयर कंपनी को डिमैट करने के लिए भेज देगा।
उसके कुछ दिनों बाद ही आपके शेयर आपके डिमैट मे दिखने शुरू हो जाएंगे।
अब आप इन शेयर को अपने डिमैट एकाउंट मे होल्ड भी कर सकते है। और बेच भी सकते है।
अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छा लगा हो। तो इसे अपने दोस्तों साथ जरूर शेयर करे। और हमारे ब्लॉग को subscribe करना ना भूले।
धन्यवाद ||
Important FAQs
Question 1 : Demat Account क्या होता है?
Answer 1 : Demat Account एक ऐसा एकाउंट होता है।जिसके जरिए आप शेयर बाज़ार मे ऑनलाइन खरीद बेच कर सकते है।
Question 2 : Physical Share Certificate क्या होते है?
Answer 2 : Physical Share Certificate एक प्रूफ होता है। जिसे पता चलता है कि आप किसी कंपनी मे हिस्सेदार है।
Question 3 : क्या हम अपने Physical Share Certificate को Demat करवा सकते है?
Answer 3 : दोस्तों, आप अपने Physical Share Certificate को डिमैट करवा सकते है। बस आपको अपने नाम से डिमैट एकाउंट खुलवाना है।
Question 4 : क्या Physical Share Certificate को डिमैट करवाना जरूरी है?
Answer 4 : दोस्तों, सब कुछ ऑनलाइन होने की वजह से अब आपको अपने Physical Share Demat करवा लेने चाईए।
Question 5 : Physical Share कितने दिन मे डिमैट हो जाते है?
Answer 5 : दोस्तों, एक बार डिमैट एकाउंट खुलने के बाद 15 से 30 दिन के अंदर ही आपके फिजिकल शेयर डिमैट हो जाते है।
👉 Step in Your Wealth App से पैसे कैसे कमाए? । How to earn money with Step in Your Wealth App?
👉 Technical Analysis क्या होता है? । What is Technical Analysis in Stock Market in Hindi
👉 Cred App से Instant Personal Loan कैसे ले। Cred App से Cashback कैसे कमाये।
👉 What is Arbitrage in Stock Market in Hindi | Share Market मे Arbitrage क्या होता है?
0 टिप्पणियाँ