LIC Policy को Surrender कैसे करे? | LIC Policy की Surrender Value कैसे चेक करे? LIC Policy Surrender Form Download Link
नमस्कार दोस्तों।।
आशा है कि आप सभी लोग स्वस्थ होंगे।
दोस्तों, जब भी हम अपने या अपने परिवार के लिए Life Insurance Policy लेते है। तो वो हम अपने भविष्य की जरूरतों के हिसाब से लेते है। जैसे कि बच्चो की पढ़ाई या उनकी शादी के लिए या फिर खुद की रिटायरमेंट के लिए। Life Insurance Policy हमेशा ही लंबे समय के लिए ली जाती है। पर कहीँ बारी, हमे पैसो की जरूरत इतनी हो जाती है कि, हमे अपनी life insurance policy समय से पहले ही खत्म करके पैसे लेने पड़ जाते है।
तो आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपनी LIC Policy समय से पहले सरेंडर करके पैसे ले सकते है।
LIC Policy को Surrender करने का क्या अर्थ है?
दोस्तों अगर आप अपनी LIC policy को maturity से पहले बंद करवाने की सोचते है। तो उसे ही Surrender of Life Insurance Policy कहा जाता है। आप 3 साल बाद ही अपनी policy को surrender करवा सकते है। परंतु समय से पहले LIC policy को surrender करवाने पर आपको, आपके दिए गए पैसे पूरे नही मिलेंगे। बल्कि आप ने जितने भी पैसे प्रीमियम के रूप दिए है उसमें से कुछ पैसे कम करके आपको मिलेंगे।LIC Policy को Surrender करने के बाद पैसे कैसे मिलेगी?
LIC Policy को surrender करवाने पर आप 2 तरह से पैसे ले सकते है। दोनो ही तरीके नीचे दिए गए है।Guaranteed Surrender Value (GSV)
दोस्तों अगर आप की LIC Policy को 3 साल होंगे है। तो आप Guaranteed Surrender Value Scheme के अंदर अपनी LIC Policy को surrender करवा सकते है। ऐसा करने पर आपको GSV Scheme के अंदर आपको आपके पैसे मिलेंगे।जिसका फार्मूला कुछ इस प्रकार है।
30% of (Total Premium Paid - Premium Paid in First Year - Premium Paid Towards Accidental Benefits)
Special Surrender Value (SSV)
दोस्तों जब आप अपनी LIC Policy का प्रीमियम देना बंद कर देते है पर आपकी Policy चलती रहती है। तो ऐसे मे आपको Policy की Maturity पर SSV Scheme के अंदर पैसे दिए जाएंगे।जिसका फार्मूला कुछ इस प्रकार है।
(Orignal Sum Assured * (Number of Premium Paid/Number of Premium Payable) + Total Bonus Received) * Surrender Value Factor
Single Premium LIC Policy को कैसे Surrender करें?
दोस्तों अगर आपकी LIC Policy, Single Premium Policy है। तो आप उसे दूसरे साल ही Surrender कर सकते है।LIC Policy की Surrender Value कैसे Check करें?
दोस्तों, LIC Policy की Surrender Value Check करने के हम आपको 2 आसान तरीके बताएंगे। जहाँ से आप खुद से Surrender Value Check कर सकते है।LIC Customer Care पर Call करके : +91 22 6827 6827
Policy Tray की वेबसाइट से : www.policytray.com
LIC Policy को Surrender करवाने के लिए जरूरी Documents
दोस्तों LIC Policy को Surrender करने के लिए नीचे दिए गए Documents की जरूरत होती है।- Original Policy Bond
- LIC Surrender Form - 5074
- LIC NEFT Form
- Bank Account Details
- Aadhar Card और Pan Card
- Cancel Cheque
- Hand Written Letter to LIC For Surrender of Policy
LIC Policy Surrender Form Download Link
Some Important FAQs
Question 1 : LIC Policy को Surrender कैसे करे?
Answer 1 : LIC Policy को surrender करने लिए आप अपने Agent या नजदिकी LIC Office से संपर्क कर सकते है।
Question 2 : LIC Policy की Surrender Value Online कैसे चेक करे?
Answer 2 : LIC Policy की Surrender Value आप Policy Tray की Website पर Online चेक कर सकते है।
Question 3 : LIC के Customer Care का Contact Number क्या है?
Answer 3 : LIC Customer Care Contact Number : +91 22 6827 6827
Question 4 : LIC Policy की Surrender Value Calculate करने का Formula क्या है?
Answer 4 : LIC Policy की Surrender Value Calculate करने का Formula ऊपर दिया गया है।
Question 5 : LIC Policy को Surrender करने पर पैसे कैसे मिलेंगे?
Answer 5 : LIC Policy को Surrender करने पर पैसे आपके Bank Account मे आ जाएंगे।
अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छा लगा हो। तो इसे अपने दोस्तों साथ जरूर शेयर करे। और हमारे ब्लॉग को subscribe करना ना भूले।
धन्यवाद ||
👉 Step in Your Wealth App से पैसे कैसे कमाए? । How to earn money with Step in Your Wealth App?
👉 Technical Analysis क्या होता है? । What is Technical Analysis in Stock Market in Hindi
👉 Cred App से Instant Personal Loan कैसे ले। Cred App से Cashback कैसे कमाये।
👉 What is Arbitrage in Stock Market in Hindi | Share Market मे Arbitrage क्या होता है?
0 टिप्पणियाँ