नमस्कार दोस्तों।।
आशा है की आप सभी लोग स्वस्थ होंगे।
दोस्तों आज हम बात करेंगे Arbitrage के बारे मे। अगर आप stock market मे deal करते है या आपको stock market मे थोड़ी सी भी रूची है। तो आपको Arbitrage के बारे मे जानकार कुछ अलग और share market के एक बिल्कुल अलग पहलु का पता चलेगा।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है।
दोस्तों एक समय पर arbitrage, stock market मे बहुत ही लोकप्रिय ज़रिया था पैसे कमाने का।
दोस्तों Arbitrage मे कोई भी व्यक्ति एक समय पर Same वस्तु को दो अलग अलग बाज़ार से ख़रीदता और बेचता है।
मान लीजिए की एक व्यक्ति सब्जी की दुकान मे जाता है। वहाँ वो देखता है कि उसके घर मे जो सब्जी पड़ी हुई है। वो सब्जी उस आदमी को इस सब्जी की दुकान से सस्ते मे मिल रही है। तो वो आदमी अपने घर पर फ़ोन करके घर पड़ी सारी सब्जी ₹100 मे आस पास के घरों मे बेचने के लिए बोल देता है। और वही सब्जी वो आदमी उस दुकान से ₹90 मे खरीद लेता है। तो ₹10 का लाभ उस आदमी के लिए arbitrage से कमाया लाभ होगा।
अब हम Arbitrage को Stock Market के उदारहण से समझते है।
मान लीजिए की Reliance Ind. शेयर का price NSE Stock Exchange पर ₹2000 चल रहा है। और BSE Stock Exchange पर ₹2005 चल रहा है। तो एक trader NSE पर Reliance को ₹2000 मे खरीद लेगा और ₹2005 मे BSE पर बेच देगा। बीच के ₹5 उस trader के लिए Arbitrage Profit होगा।
दोस्तों जब stock Exchange, Digital नही हुआ करती थी । तब बहुत से उस समय के traders अलग अलग stock exchange पर एक ही शेयर का ख़रीद बेच का सौदा करके , Arbitrage Profit कमाते थे।
उस समय बहुत सारी stock exchange हुआ करती थी। जैसे की :
- Bombay Stock Exchange
- Calcutta Stock Exchange
- Madras Stock Exchange, इतियादी
और ये सब stock exchange आपस मे digital connect भी नही थी। तो इन सबके बीच मे price difference होना आम बात थी। तो traders इन्ही Price Difference का फायदा उठा कर लाभ कमाते थे।
👉 Cryptocurrency क्या है? | What is Cryptocurrency in hindi. (2021)
आज के समय मे Arbitrage.
दोस्तों आज मुख्या 2 ही stock exchange है।
- National Stock Exchange (NSE)
- Bombay Stock Exchange (BSE)
और ये दोनों ही stock exchange digitally work करती है। तो आज के समय मे Price Difference बहुत ही कम होता है। 40-50 पैसे का। तो आज के समय मे Arbitrage oppotuntity खत्म हो गईं है।
पर कुछ traders, highly advance Algos का इस्तेमाल करके Arbitrage करते है।
बिना Algos के आज के समय मे Arbitrage करना stock market मे बहुत ही मुश्किल कार्य है।
👉 Step in Your Wealth App से पैसे कैसे कमाए? । How to earn money with Step in Your Wealth App?
दोस्तों शेयर बाज़ार एक झोखिम भरा काम है। तो शेयर बाज़ार मे पैसे लगाने से पहले किसी expert की सलाह जरूर ले।
दोस्तों अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छा लगा हो। तो इसे अपने दोस्तों साथ जरूर शेयर करे। और हमारे ब्लॉग को subscribe करना ना भूले।
धन्यवाद।।
0 टिप्पणियाँ