Buddy Loan App से Personal loan कैसे ले? । How to get instant loan from Buddy Loan App | Buddy Loan App se loan kaise le | Buddy Loan kaise le?


नमस्कार दोस्तों।।
आशा है की आप सभी लोग स्वस्थ होंगे।

दोस्तों आज कल बिना पैसो के कोई भी कम करना संभव नही है। हमे अपने खुद के लिए कोई वस्तु लेनी हो या न्या व्यापार शुरू करना हो या कुछ और भी कोई काम हो। पैसो के बिना ये सब करना नामुनकिन ही है।
पर कहीं बारी, हमे कोई काम करना जरूरी होता है, पर हमारे पास पैसे नही होते है। तब हम लोन लेने की सोचते है।
पर तब हमें ये नही समझ आता है कि लोन कहाँ से ले और किस ब्याज पर ले। लोन लेने के लिए किस किस दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी।

Buddy Loan App से Personal loan कैसे ले? । How to get instant loan from Buddy Loan App


तो आज हम ईसी समस्या का हल देगे। हम आपको एक ऐसी app के बारे मे बताएंगे , जहाँ से आप online instant loan ले सकते है।

दोस्तों App का नाम है - Buddy Loan: Instant Personal Loan.


Buddy Loan क्या है?

दोस्तों Buddy App सितबंर 2020 मे Bvalue Services Private Limited द्वारा लॉन्च करी गई थी। जिसके को-फाउंडर Satish Saraf जी है।
आज Buddy app के 20 लाख से भी अधिक customers है। और 2 लाख रोजाना active users है।
Buddy App अभी तक ₹66 अरब से ज्यादा का लोन अपने customers को दे चुका है।
Playstore पर इस एप्प को 3 लाख से भी अधिक लोगो ने 4.5 स्टार दिए है।

दोस्तों Buddy App से ₹ 10,000 से ले कर 15 लाख तक का। लोन लिया जा सकता है। और इनकी ब्याज दर 11.99% से शुरू होती है। और आप 6 महीने से ले कर 5 साल तक का लोन ले सकते है।

दोस्तों आप Buddy App से personal loan, Home Loan, Business loan जैसे loan ले सकते है। जो की एक दम instant होगा और online होगा।


यह भी पढ़े - 61 Business Ideas in Hindi in 2021 | Low Investment से शुरू होने वाले बिज़नेस


Buddy App को कैसे इस्तेमाल करे? (How To Use Buddy App)

  • दोस्तों सबसे पहले आपको Playstore से Buddy app को download कर लेना है। : Download Now
  • फिर Buddy App पर आपको अपने मोबाइल नंबर से signup करना है।
  • अब आपको अपनी basic details app मे डाल देनी है।
  • Basic Details के बाद आपको आधार कार्ड या पैन कार्ड से KYC कर लेनी है।
  • उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट add कर लेना है।

Eligibility To Use Buddy App

  • आपकी आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • भारतीय नागरिकता होनी चाहिए।
  • हर महीने कमाई का एक माध्यम होना चाहिए।


Buddy App से लोन कैसे ले? (How To Get Loan From Buddy App)

  • सबसे पहले आपको Buddy App पर account बना लेना है।
  • उसके बाद आपको एक पेज show होगा। (Get Instant Loan)
  • उस पर आपको क्लिक करना है।
  • फिर आपको Get Instant Approval पर क्लिक करना है।
  • अब आपके आगे एक form आएगा। आपको उसको भर लेना है।
  • इस फॉर्म मे आपको अपनी basic details डालनी है।

फिर Buddy app आपकी details को verify करके बताएगी की आपको लोन मिल सकता है कि नही।

उसके बाद Buddy App आपको बता देगी की आपको लोन मिल सकता है कि नही। और अगर मिल सकता है तो कितने का मिल सकता है।

वहाँ से आपका लोन amount अनलॉक हो जाएगा, जिसको आप अपने अकाउंट मे transfer कर सकते है।


यह भी पढ़े - Navi App से लोन कैसे ले? | How to get instant Loan from Navi App?


Buddy App से कोन कोन से लोन ले सकते है।

आप Buddy App से होम लोन, पर्सनल लोन, Travel लोन,  व्यापार लोन और इतियादी ले सकते है।
इन सभी लोन के links नीचे दिए है।

Personal Loan From Buddy (पर्सनल लोन) : Click Here

Business Loan From Buddy  (व्यापार लोन) : Click Here

Travel Loan From Buddy (यात्रा के लिए लोन) : Click Here

Marriage Loan From Buddy (शादी के लिए लोन) : Click Here

Car Loan From Buddy (कार लोन) : Click Here

Two Wheeler Loan From Buddy (दो-पैयह वाहन लोन) : Click Here

Medical Loan From Buddy (चिकित्सा लोन) : Click Here

Education Loan From Buddy (शिक्षा के लिए लोन) : Click Here

Home Loan From Buddy (होम लोन) : Click Here

Gold Loan From Buddy (गोल्ड लोन) : Click Here

 

Buddy Loan लेने के लिए कितनी फीस लगेगी

दोस्तों buddy loan लेने के लिए आपको ब्याज के साथ processing फीस और GST लगेगा। इसका उदाहरण कुछ इस प्रकार है।

Buddy Loan Example

For ₹1,00,000 borrowed for 1 year, with interest rate @13% per annum*, a user would pay:

Processing fee (@ 2%) = ₹2,000 + GST = ₹2,360

(Line setup fee of ₹499+GST = ₹588/- to be paid before starting the credit line)

Interest = ₹7,181

EMI = ₹8,932

Total amount to be repaid after a year = ₹1,10,129/-

*Interest Rate varies based on your risk profile

The maximum Annual Interest Rate (APR) can go up to 36%

(However, only a fraction of our customers get an interest rate higher than 30% pa)


यह भी पढ़े -  Step in Your Wealth App से पैसे कैसे कमाए? । How to earn money with Step in Your Wealth App?

Buddy App Customer Care


Buddy Loan App Office Address 

21st Cross Rd, Sector 7, HSR Layout, Bangalore, Karnataka 560102


Buddy Loan Customer Care Email Id 

info@buddyloan.in

Buddy Loan Customer Care Contact Number 

N/A

Buddy Loan Website 

 www.buddyloan.com


यह भी पढ़े - Kreditbee App से Instant Personal Loan कैसे ले। 


Buddy App FAQs


Question 1 : Buddy App क्या है?

Answer 1 : दोस्तों Buddy App एक Instant Loan app है। जिसे आप ऑनलाइन पर्सनल और होम लोन ले सकते है।


Question 2 : Buddy App से लोन लेने पर हमे कितना ब्याज देना होगा?

Answer 2 : Buddy App से लोन लेने के लिए आपको 11.99% और इसे अधिक ब्याज देना होगा।


Question 3 : Buddy App से कितने समय के लिए लोन ले सकते है?

Answer 3 : Buddy App से 6 महीने से ले कर 5 साल तक का लोन ले सकते है।


Question 4 : कितनी आयु का व्यक्ति Buddy App से लोन ले सकता है?

Answer 4 : 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति Buddy App से लोन ले सकता है।


Question 5 : Buddy App से लोन लेने पर कितने समय मे पैसे हमारे पास आ जायेंगे?

Answer 5 : Buddy App से लोन approve होने के तुरंत बाद ही आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट मे आ जाएंगे।


अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छा लगा हो। तो इसे अपने दोस्तों साथ जरूर शेयर करे। और हमारे ब्लॉग को subscribe करना ना भूले।

धन्यवाद।।


यह भी पढ़े


👉 Step in Your Wealth App से पैसे कैसे कमाए? । How to earn money with Step in Your Wealth App?

👉 Technical Analysis क्या होता है? । What is Technical Analysis in Stock Market in Hindi

👉 Cred App से Instant Personal Loan कैसे ले। Cred App से Cashback कैसे कमाये।

👉 Payzapp Wallet से पैसे Bank Account मे कैसे Transfer करे? Payzapp and Nobroker Cashback Offer - Earn Upto ₹300

👉 What is Arbitrage in Stock Market in Hindi | Share Market मे Arbitrage क्या होता है?