Ad Code

Cryptocurrency क्या है? | What is Cryptocurrency in hindi. (2021)

 नमस्कार दोस्तों।।

आशा है की आप सभी लोग अच्छे होंगे।।


तो आज हम crypto currency के बारे मे बात करेगे।

हाल ही के दिनों मे आपने Bitcoin , Dogecoin , Shiba inu और Etherium का नाम सुना ही होगा।


What is cryptocurrency in hindi by finohindi


दोस्तों ये सब coins, crypto currency ही है। crypto currency को digital currency भी कहाँ जाता है। क्यूंकि ये केवल Online ही उपलब्ध है और इसे हम physically लेन देन नहीं कर सकते.

👉Khatabook Today Quiz Answers -Play & Earn upto ₹1000

Cryptocurrency के ऊपर किसी सरकार या देश का नियंत्रण नही होता है। क्योंकि crypto currency एक decenterlized करेंसी है। जिसके चलते इसके मूल्य को regulate नहीं किया जा सकता।


What is cryptocurrency in hindi by finohindi



Cryptocurrency को digital currency भी कहा जाता है. यह एक तरह का Digital Asset होता है जिसका इस्तमाल चीज़ों की खरीदारी या Services के लिए किया जाता है. इन currencies में cryptography का इस्तमाल होता है. यह एक Peer to Peer Electronic System होता है जिसका इस्तमाल हम Internet के माध्यम से regular currencies के जगह में Goods और Services को purchase करने के लिए कर सकते हैं| इस व्यवस्था में सरकार ये Banks को बिना बताए भी काम हो सकता है इसलिए कुछ लोगों का मानना है की Cryptocurrency का इस्तमाल गलत तरीके से भी किया जा सकता है.

👉Share Market in Hindi

अगर हम सबसे पहले Cryptocurrency की करें तो वो होगा Bitcoin जिसे सबसे पहले दुनिया में इन्ही कार्यों के लिए लाया था. अगर आज हम देखें तो लगभग 1000 से भी ज्यादा Cryptocurrency पूरी दुनिया में मेह्जुद हैं 


What is cryptocurrency in hindi by finohindi



अगर हम सभी cryptocurrency की बात करें तो उनमें से जो सबसे पहले प्रसिद्ध हुआ वो है Bitcoin. इसे सबसे पहले भी बनाया गया था और इसे सबसे ज्यादा भी इस्तमाल में लाया जाता है. Bitcoin को लेकर काफी controveries आयीं लेकिन आज में Bitcoin Cryptocurrencies में सबसे ऊपर स्तिथ है. 


दोस्तों Cryptocurrency से करी गई कोई भी transaction record नही करी जा सकती।

मतलब की हम पता नही लगा सकते की ये पैसे किसने , किसको भेजे है।


अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी है तो हमारे ब्लॉग को अपने दोस्तों साथ share करना ना भूलिएगा।।


धन्यवाद।।

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

  1. Betway Casino and Resort | Mashantucket, CT - JTG Hub
    Betway 거제 출장마사지 Casino and Resort, 공주 출장안마 Casino and Resort locations, rates, amenities: expert Mashantucket research, 태백 출장샵 only 영주 출장마사지 at Hotel and Travel Index. 군산 출장마사지

    जवाब देंहटाएं
  2. How To Make Money On Sports Betting
    Online sports betting retro jordans clearance is jordan 22 retro store available for a get retro jordans whole host of US and European sports betting markets. bet365 Some US states, like Louisiana หาเงินออนไลน์ and New Jersey, allow

    जवाब देंहटाएं

Close Menu